
बांकीमोंगरा, मंगलवार। मोंगरा बस्ती में मंगलवार सुबह एक सूखा और जर्जर पेड़ अचानक धराशायी हो गया, जिसकी चपेट में आकर एक गरीब परिवार का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय घर में मौजूद लोग बाल-बाल बचे, लेकिन पूरा मकान रहने लायक नहीं बचा।
घटना की खबर मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर क्षति का जायज़ा लिया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
अध्यक्ष झा ने मौके पर ही ₹5000 की तात्कालिक सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपते हुए भरोसा दिलाया कि शासन से मिलने वाले मुआवज़े के लिए वे व्यक्तिगत रूप से पहल करेंगी। साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पेड़ को तत्काल हटाया जाए और रास्ता साफ किया जाए।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संवेदना जताते हुए पूरा सहयोग देने की बात कही। इस दौरान पूर्व पार्षद अजीत कैवर्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता चित्रेश बर्मन, जनक राम यादव और प्रणय मिश्रा भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि बस्ती में कई पुराने और सूखे पेड़ खतरा बने हुए हैं, जिनकी समय रहते छंटाई न होने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अब सवाल यह है कि कब तक लापरवाही का खामियाज़ा आम लोग भुगतते रहेंगे?