
कोरबा: एसईसीएल अस्पताल, मुदापार में संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बिलासपुर के तत्वावधान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धांत रॉय (M.B.B.S., M.S., M.CH. – Urologist), स्त्री एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ. श्रुति जायसवाल (M.B.B.S., D.G.O., D.N.B. – लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं आईवीएफ विशेषज्ञ) और धमनीरोग विशेषज्ञ डॉ. शिशिर जायसवाल (M.B.B.S., M.S., Dr. N.B. – Peripheral Vascular Surgery, Vascular & Endovascular Surgeon & Podiatrist) ने मरीजों को परामर्श और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कीं।
शिविर में मूत्र रोग, स्त्री एवं बांझपन रोग और धमनी रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए विशेष परामर्श दिया गया।
डॉ. श्रुति जायसवाल ने महिलाओं की गर्भधारण संबंधी समस्याओं, आधुनिक आईवीएफ तकनीक और अन्य स्त्री रोगों पर विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. सिद्धांत रॉय ने मूत्र रोग संबंधी समस्याओं जैसे पथरी, प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या, यूरिन इंफेक्शन आदि की जांच कर मरीजों को उचित उपचार की सलाह दी।
डॉ. शिशिर जायसवाल ने धमनी रोग, वैरिकोज वेन्स, ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी समस्याओं और मधुमेह जनित पैरों की बीमारियों की जांच की और उपचार संबंधी परामर्श दिया।
इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श प्राप्त किया। संजीवनी हॉस्पिटल की टीम ने मरीजों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच कर उचित मार्गदर्शन दिया। एसईसीएल प्रबंधन और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों की मांग की।


