
कोनी, बिलासपुर — अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, कोनी परिसर गुरुवार को छात्रों के तीव्र आक्रोश का साक्षी बना। डीपी विप्र कॉलेज को स्वायत्त दर्जा (Autonomous Status) न दिए जाने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य प्रवेश द्वार का घेराव कर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
छात्रों का कहना है कि न्यायालय द्वारा स्पष्ट आदेश दिए जाने के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर डीपी विप्र कॉलेज को स्वायत्तता प्रदान नहीं कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब भावना साहू नामक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि बार-बार कॉल करने के बावजूद 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते उन्हें पुलिस वाहन की मदद से भावना को सीआईएमएस अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का आरोप है कि कुलपति न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और प्रशासनिक सहयोग से छात्रों की लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही डीपी विप्र कॉलेज को स्वायत्त दर्जा नहीं दिया गया, तो वे अपना आंदोलन और भी उग्र करेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह केवल कॉलेज की गरिमा का विषय नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य का सवाल है।
वर्तमान में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। छात्र आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
“स्वायत्तता की मांग को लेकर छात्रों का संघर्ष तेज, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप”