
रायपुर, छत्तीसगढ़।
राजनीति में जब जोश, जुनून और ज़मीनी समझ मिलती है, तब कोई साधारण नाम “डॉ. राहुल सिंह” की तरह असाधारण बन जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की गरिमामयी उपस्थिति में आगामी “किसान-जवान-संविधान जनसभा” की तैयारियों के बीच एक बड़ा ऐलान हुआ — डॉ. राहुल सिंह को प्रदेश सोशल मीडिया कमेटी में अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह डिजिटल मोर्चे पर किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती — और इसके लिए उसने एक कर्मठ, कर्मशील और तकनीकी रूप से दक्ष सिपाही को मोर्चे पर तैनात कर दिया है।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, महामंत्री मालकीत सिंह गेंदु, सोशल मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला एवं वरिष्ठ नेता मणि वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान ही नहीं, बल्कि नई जिम्मेदारियों का आह्वान भी है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने डॉ. राहुल पर भरोसा जताया हो। वर्ष 2024 की न्याय यात्रा के दौरान भी उन्हें प्रदेश सोशल मीडिया कोर्डिनेटर की टीम में सम्मिलित किया गया था, जहाँ उन्होंने उल्लेखनीय कार्य कर अपनी दक्षता सिद्ध की थी।
वर्तमान में वे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के अध्यक्ष पद पर सक्रिय हैं, और अब एक बार फिर प्रदेश स्तरीय टीम का हिस्सा बनकर, कांग्रेस की विचारधारा को डिजिटल जनमानस तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
इस नई ज़िम्मेदारी के साथ, डॉ. राहुल सिंह न केवल पार्टी की रणनीतियों को आम जनता तक पहुँचाएंगे, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरेंगे — कि कैसे समर्पण और योग्यता के बल पर राजनीति में नई ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।
डिजिटल रणभूमि तैयार है… और कांग्रेस ने अपने सच्चे सिपाही को मैदान में उतार दिया है – डॉ. राहुल सिंह।
