
बांकीमोंगरा, कोरबा:
वार्ड क्रमांक (05) मनोरंजन मंदिर बांकी कालोनी के पार्षद श्री फणीधर कर्ष ने क्षेत्र की लगातार बिगड़ती साफ-सफाई व्यवस्था, बरसात के समय जलभराव की समस्या और एसईसीएल बांकी सुराकछार सब एरिया के अधिकारियों व सफाई ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात की।
इस महत्वपूर्ण भेंट के दौरान पार्षद कर्ष ने विस्तार से बताया कि कैसे कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं हो रही, नालियों की समय पर सफाई नहीं की जाती और बरसात के मौसम में गलियों एवं घरों के आसपास जलभराव आम समस्या बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई का जिम्मा उठाने वाले ठेकेदार केवल कागज़ों पर काम दिखा रहे हैं, जबकि धरातल पर स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।
पार्षद ने श्री साव से आग्रह किया कि वे एसईसीएल प्रबंधन और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाएं और सफाई ठेकेदारों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने पार्षद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट कहा –
“जनता की सुविधा से कोई समझौता नहीं होगा। यदि अधिकारी या ठेकेदार लापरवाही कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। जनता के स्वास्थ्य और स्वच्छता के मुद्दों को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता।”
मंत्रीजी ने तुरंत ही नगर पालिका एवं एसईसीएल प्रबंधन को निर्देश जारी करने की बात कही, जिससे कि क्षेत्र में जल्द से जल्द ठोस कार्यवाही हो और लोगों को राहत मिल सके।
पार्षद फणीधर कर्ष की यह कार्यशैली दर्शाती है कि वे क्षेत्र के लिए सिर्फ एक प्रतिनिधि नहीं, बल्कि सच्चे जनसेवक हैं, जो हर मंच पर जनता की आवाज़ को मजबूती से उठा रहे हैं।
✍️ संवाददाता – जनता की आवाज़ 24/7, कोरबा