
बांकीमोंगरा – पावन महीनों की श्रृंखला में एक ऐसा पर्व भी आता है, जब श्रद्धा रथ बन जाती है और विश्वास उसके पहिए। भगवान जगन्नाथ जी की ऐतिहासिक रथयात्रा के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा ने समस्त नगरवासियों, जिला व प्रदेशवासियों को मंगलमयी शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती झा ने कहा –
“रथयात्रा केवल एक परंपरा नहीं, ये वो रास्ता है जो हमें हमारे भीतर बसे ईश्वर से जोड़ता है। हर रस्सी की पकड़ में भक्ति है, हर चक्के की घुमा में संस्कृति की आभा है।”
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी में जगन्नाथ जी के प्रति जो अगाध श्रद्धा है, वह हर वर्ष इस पावन दिन को और भी अलौकिक बना देती है। चाहे पुरी हो या बांकीमोंगरा – हर जगह रथयात्रा की गूंज में एक ही संदेश होता है:
“हम सब एक हैं – धर्म, जाति, भाषा से परे – एक आस्था के रथ में सवार।”
अध्यक्ष झा ने नगरवासियों से अपील की कि रथयात्रा के इस पर्व को मिल-जुलकर, सौहार्दपूर्वक और पूरी गरिमा के साथ मनाएं। उन्होंने भगवान जगन्नाथ जी से नगर में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।
अंत में उन्होंने मुस्कराते हुए कहा –
“इस रथयात्रा में चलिए न हम सिर्फ दर्शक रहें, नायक बनें… भक्ति के पथ पर चलें, और प्रेम से हर दिशा को रौशन करें।”