
कोरबा –
भारतीय जनता मजदूर संघ कोरबा के जिला अध्यक्ष श्री रामकुमार यादव के श्रमिकों के हक में किए जा रहे संघर्ष और जमीनी कार्यों से प्रेरित होकर आज जांजगीर-चांपा से आए कुछ श्रमिक भाईगण उनके निवास पर पहुँचे और उनका भव्य स्वागत किया।
श्रमिकों ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर श्री यादव का सम्मान किया और कहा कि उनका नेतृत्व आज के दौर में मज़दूर वर्ग की सच्ची आवाज़ बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि रामकुमार यादव जैसे संघर्षशील नेता से मिलना उनके लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर श्री यादव ने सभी श्रमिकों से आत्मीय चर्चा करते हुए कहा –
“मज़दूर वर्ग की ताक़त उसकी एकता में है। संगठन ही वह माध्यम है जिससे हर मज़दूर अपने अधिकारों को सुरक्षित कर सकता है। मैं हर समय आप सभी के साथ हूं।”
यह मुलाकात न सिर्फ़ संगठन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि आज भी मज़दूरों के बीच सच्चे नेतृत्व की पहचान कायम है।