
गेवरा (कोरबा) – गेवरा खदान में सैंपलिंग कार्य कर रही Q.A.C.A. कंपनी के खिलाफ भारतीय जनता मजदूर संघ (BJMS) द्वारा आज जोरदार तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। संगठन की मांगों और लंबे समय से की जा रही अनदेखी के विरोध में यह आंदोलन किया गया, जिसमें संगठन के सभी सम्माननीय पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संगठन का कहना है कि कंपनी द्वारा मजदूरों के हितों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। बार-बार ज्ञापन सौंपे जाने और सभी संबंधित अधिकारियों — जीएम, केंद्रीय मंत्री, और थाने — को सूचित किए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इससे आक्रोशित होकर आज BJMS ने कंपनी के खिलाफ तालाबंदी का फैसला लिया।
प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि मजदूरों के हक और सम्मान की लड़ाई को वे अब और नहीं टालेंगे। यह आंदोलन एकता और संघर्ष का प्रतीक है, और जब तक कंपनी ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
भारतीय जनता मजदूर संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही मजदूरों के हित में उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।