
कोरबा। भारतीय जनता मजदूर संघ कोरबा ज़िला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 17 अप्रैल 2025 को रितुराज एनटीपीसी परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने की, वहीं कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री सुनील कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत एक भावनात्मक शायरी से हुई, जिसमें मज़दूरों के संघर्ष और समर्पण को सम्मानपूर्वक प्रस्तुत किया गया। उसके बाद मंचासीन पदाधिकारियों ने आगामी 1 मई मजदूर दिवस के सफल आयोजन को लेकर विचार साझा किए।
प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा –
“मजदूर दिवस केवल तिथि नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान, अधिकार और एकजुटता का प्रतीक है। संगठन का उद्देश्य हर श्रमिक तक उसकी आवाज़ और अधिकार पहुंचाना है।”
बैठक में निर्णय लिया गया कि मजदूर दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता रैली, श्रमिक सम्मान समारोह और संवाद कार्यक्रम जैसे आयोजन किए जाएंगे। साथ ही, कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।
जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन संगठन की ताकत और एकजुटता का प्रदर्शन होना चाहिए, ताकि शासन-प्रशासन तक मज़दूरों की आवाज़ पहुंचे।
प्रसारितकर्ता:
प्रियांशु मल्होत्रा
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता मजदूर संघ, कोरबा
