
बांकी मोंगरा/कोरबा:
धार्मिक आस्था, सामाजिक समर्पण और जनकल्याण की भावना का संगम उस समय देखने को मिला जब वरिष्ठ समाजसेवी मल्लू सिंह के अगुवाई में बोल बम के जयघोष के साथ कांवरियों का एक विशाल जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुआ। इस पवित्र यात्रा में उनके साथ वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद श्री फणीधर कर्ष एवं अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।
मल्लू सिंह ने जत्थे को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि और विकास हेतु की जा रही एक भावनात्मक पहल है। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से क्षेत्र में निरंतर प्रगति एवं जनता के कल्याण की कामना करने का संकल्प लिया।
श्रद्धालु भक्त भगवा वस्त्र धारण कर, कंधों पर कांवर लिए हुए पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बोल बम के जयकारों के बीच नगर से प्रस्थान किए। जत्थे के सभी सदस्यों के लिए भोजन, आवास, दवाई और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था मल्लू सिंह एवं उनकी टीम द्वारा सुनिश्चित की गई।
नगरवासियों ने पुष्पवर्षा और जयघोष के साथ श्रद्धालुओं को विदा किया। यात्रा की शुरुआत से लेकर समापन तक जनमानस में मल्लू सिंह की समाज सेवा और संगठन क्षमता की सराहना होती रही।
इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, युवा कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे।
“बोल बम के जयकारों के साथ निकले मल्लू सिंह के नेतृत्व में भक्तों ने लिया संकल्प — क्षेत्र के हर कोने में गूंजेगा बाबा भोलेनाथ का नाम।”
