
– संवाददाता: प्रियांशु मल्होत्रा, बिलासपुर
बिलासपुर। महर्षि विश्वविद्यालय प्रांगण में श्री रघुवंश शाखा मंगला बस्ती के तत्वावधान में विजयदशमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रूप से शस्त्र पूजन के साथ हुआ, जिसके पश्चात स्वयंसेवकों ने अनुशासन और संगठन की मिसाल पेश करते हुए पथ संचलन किया। पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संदीप अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों की सराहना की और स्वयंसेवकों को विजयदशमी तथा संघ के शताब्दी वर्ष की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि “संघ का अनुशासन और संगठन भावना समाज निर्माण की सशक्त धुरी है।”
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. विनोद निर्मलकर, जिला सह कार्यवाह बिलासपुर ने संघ की स्थापना से लेकर शताब्दी वर्ष तक की यात्रा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने वर्षभर में आयोजित होने वाले सात प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए “पंच परिवर्तन” का संदेश दिया और आगामी शताब्दी वर्ष के आयोजन की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में श्री चंद्रप्रकाश श्रीवास, नगर सह कार्यवाह बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत गीत संतोष यादव द्वारा, सुभाषित आयुष, अमृत वचन आकाश शर्मा तथा एकल गीत डॉ. श्रीकांत मोहरे ने प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को उत्साह और भक्ति से भर दिया।
अतिथियों का परिचय बस्ती प्रमुख अशोक यादव ने कराया तथा बौद्धिक प्रमुख सुभाष सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम यादव (दाहिर उपनगर कार्यवाह), लोमस शिंदे, रोहित यादव, रघुवीर सिंह, कार्तिक पटेल, त्रिदेव रजक, लव पटेल, श्रेयांश सिंह राजपूत, संजय निर्णेजक, महेश ठाकुर, आदित्य सिंह तथा विवेक कुमार यादव सहित अनेक स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
विजयदशमी उत्सव का यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन के प्रतीक रूप में एक प्रेरणादायक संदेश छोड़ गया। 🚩
