
रायपुर।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम, जी.ई. रोड में रविवार 5 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा मय (बढ़ई) मनु (लोहार) कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वावधान में भव्य “विश्वकर्मा वंशी युवक-युवती परिचय सम्मेलन” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों समाजजन, युवक-युवतियाँ एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस अवसर पर समाज के युवा नेतृत्वकर्ता आनंद विश्वकर्मा विशेष रूप से चर्चा का केंद्र बने। समाज के प्रति उनके समर्पण, संगठन कौशल और सक्रिय योगदान की सभी अतिथियों ने सराहना की
भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। इसके पश्चात पदाधिकारियों का परिचय एवं समाज की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ।
आनंद विश्वकर्मा ने इस दौरान समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा –
> “विश्वकर्मा समाज के युवाओं में असीम प्रतिभा है। जरूरत है तो बस उन्हें एक मंच और सही दिशा देने की, ताकि हमारा समाज हर क्षेत्र में अग्रणी बन सके।”
उनके इस वक्तव्य पर सभा में उपस्थित युवाओं ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
युवक-युवती परिचय सत्र बना आकर्षण का केंद्र
सुबह 11 बजे से शुरू हुए युवक-युवती परिचय सत्र में सैकड़ों युवक-युवतियों ने अपने परिचय दिए और समाज में वैवाहिक संबंधों को सशक्त करने का संदेश दिया। यह सत्र समाज की एकता और आधुनिक सोच का प्रतीक रह।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
शाम के सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। लोकनृत्य, गीत-संगीत और सामाजिक संदेशों से भरे प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
️ गौरव का क्षण – आनंद विश्वकर्मा का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास में योगदान के लिए आनंद विश्वकर्मा का सम्मान किया गया। उन्हें युवा वर्ग के प्रेरणास्त्रोत के रूप में सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने कहा कि आनंद विश्वकर्मा जैसे ऊर्जावान और समर्पित कार्यकर्ता समाज की सच्ची पूंजी हैं, जो आने वाले समय में समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।
कार्यक्रम में रहे प्रमुख अतिथि

सम्मेलन में माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने समाज की एकता, शिक्षा, और संगठन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।
आयोजकों का आभार
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सम्मेलन समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरक मंच साबित हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, उपस्थित समाजजनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
स्थान – पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम, जी.ई. रोड, रायपुर
संपर्क – 9827498430, 9300066166, 9406414112, 9826440953, 9977181818
✨ समापन पंक्ति:
> “विश्वकर्मा समाज की एकता, शिक्षा और स्वाभिमान की नई पहचान बनकर यह सम्मेलन इतिहास में दर्ज हो गया – और इस ऐतिहासिक पल में आनंद विश्वकर्मा की भूमिका सबसे अधिक प्रेरणादायक रही।”


