
बांकीमोंगरा।
नगर पालिका परिषद अंतर्गत बांकी साइड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा रहीं, जिन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक व मिठाई से स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश वितरित किए गए। पालिका अध्यक्षा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि – “विद्यालय जीवन से ही सफलता की नींव रखी जाती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मेहनत, अनुशासन और अपने गुरुओं के मार्गदर्शन से आगे बढ़ें।” उन्होंने विद्यालय परिसर में प्राचार्य कक्ष निर्माण तथा मंच निर्माण की भी घोषणा की।
कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाने पहुंचे गणमान्य अतिथि:
श्री उदय शर्मा – भाजपा मंडल अध्यक्ष
श्री अजीत कैवर्त – पूर्व मंडल अध्यक्ष
श्री हनुमान प्रसाद पांडेय – शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष
श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल – विधायक प्रतिनिधि
श्रीमती अनिता राजपूत – भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री
श्री हरीश सायतोड़े – वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
उत्सव में उल्लास:
कार्यक्रम में छात्रों को तिलक कर मुंह मीठा कराया गया तथा पुस्तकें वितरित की गईं। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं पालिका अध्यक्षा के सान्निध्य में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं इस पूरे आयोजन में अत्यंत उत्साह के साथ सहभागी रहे।
नवप्रवेशी बच्चों में उमंग और ऊर्जा देखते ही बनती थी।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज (न्यौता भोज) के साथ हुआ, जिसमें सभी बच्चों और अभिभावकों ने सहभागिता की।
